इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे हल्दी के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है जिसमें दैवीय गुण भी होते हैं. हिन्दू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगल लाने वाला माना जाता है. यह न केवल खाने के स्वाद को बढाती है बल्कि जीवन में सम्पन्नता भी लाती है. मुख्य रूप से हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है. इसीलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधियों में भी किया जाता है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance and benefits of haldi (Turmeric)