हर ग्रह के पास एक ही दृष्टि होती है , केवल सातवी दृष्टि परन्तु बृहस्पति,मंगल और शनि के पास अन्य दृष्टियाँ भी होती हैं. समस्त ग्रहों में सबसे ज्यादा ताक़तवर दृष्टि शनि की होती है. इसके पास सातवीं के अलावा तीसरी और दसवीं दृष्टि भी होती है. ये दृष्टि जिस ग्रह , भाव या व्यक्ति पर पड़ती है , उसका नाश हो जाता है.शनि की दृष्टि अलग अलग ग्रहों पर पड़कर अलग अलग दुष्परिणाम पैदा करती है.
Every planet has only one vision, only the seventh vision, but Jupiter, Mars and Saturn also have other visions. Saturn has the most powerful vision among all the planets. Apart from the seventh, it also has the third and tenth vision.