जब-जब इजराइल के प्रधानमंत्री ने दूसरे देश के नाम संदेश जारी किया है, उसके ठीक बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों के नाम संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने लेबनान की जनता से किसी भी तरह की दुश्मनी होने से इनकार किया था. इसके ठीक बाद वहां हिजबुल्लाह के ठिकानों पर IDF की कार्रवाई तेज हो गई थी.मिडिल ईस्ट में आगे क्या होने वाला है इस पर दुनिया के सभी देशों की नजरें टिकी हुई हैं. आज हम इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे. मगर चर्चा शुरू करने से पहले देखिये हमारी ये रिपोर्ट.