बाजारों की रौनक और घरों का उजाला बता रहा है कि देश अपना सबसे बड़ा त्योहार मनाने जा रहा है. धनतेरस के साथ त्योहारों का मेगा सेलिब्रेशन शुरु होने वाला है. दीपावली की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. उसके बाद भाईदूज का भी पर्व आ रहा है लेकिन इन त्योहारों के आने से पहले तिथियों का सवाल हर किसी के सामने आ खड़ा हआ है.