Bangladesh Crisis: बांग्लादेश आज एक सवाल बनकर खड़ा है. सवाल ये कि हमारे पड़ोसी मुल्क में हालात कब तक सामान्य होंगे. जो हमले वहां अल्पसंख्यकों (Minority) पर हो रहे हैं, वो कब रुकेंगे. कब बांग्लादेश में कानून का राज लौटेगा. कब अपने थानों में कैद वहां की पुलिस (Bangladesh Police) बिना डरे काम पर लौटने की हिम्मत जुटा पाएगी. आखिर कब अवामी लीग के लीडर (Awami League) खौफ के साए से बाहर आएंगे. कब बांग्लादेश अपनी लय में लौटेगा. ये सारी चिंता इसलिए भी है क्योकि बांग्लादेश से हमारी सीमाएं लगती हैं.और वहां के हालात का सीधा असर हमारे बॉर्डर (Border) पर पड़ता है.