डिजिटल अरेस्ट.. अब तो ये शब्द इतना फैल चुका है कि हर कोई जानता है कि डिजिटल अरेस्ट होता क्या है. मगर आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचा जा सकता है. हाल ही में भोपाल में एक कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया. 6 घंटे तक उसे डिजिटल तरीके से बंधक बनाया गया. गनीमत रही कि पुलिस को तुरंत इसकी खबर मिल गई. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नकली पुलिसवालों का खेल बिगाड़ दिया, जिन्होंने कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट किया था. इसलिए डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी जानकारी और बचाव के तरीके हम सभी को पता होने चाहिए.