कोविड के बाद जब अचानक चलते फिरते लोगों की जान जाने लगी तो ये सवाल उठे कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. कुछ लोगो ने इसके लिए कोविड को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ लोगों ने कोविड के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बनी वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर दिया. सवाल उठे कि क्या वैक्सीन की वजह से खून में थक्के बन रहे हैं और उसकी वजह से लोगों की जान जा रही है. सवाल ये कि सडेन डेथ के जो कारण सरकार गिना रही है क्या अचानक हुई मौत की वही वजहे हैं. सवाल ये भी कि कोरोना के बाद से ही सडेन डेथ के मामले क्यों तेजी से बढ़े. इन्हीं तमाम सवालों पर अपने मेहमानों से करेंगे बात. लेकिन उससे पहले आपको दिखा देते हैं सरकार ने सडेन डेथ पर क्या कुछ कहा है.