मेरठ में एक बुजुर्ग को स्कैमर्स ने कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 28 लाख रुपए लूट लिए. इंदौर में एक जज ने जैसे ही रिफंड की ऑनलाइन कोशिश की. उनके खाते से 1 लाख रुपए गायब हो गए. ये तो कुछ घंटों के भीतर घटी ठगी को दो घटनाएं हैं. ऐसे में सवाल है कि त्योहारों के बीच और उसके बाद खुद को इन साइबर ठगों से कैसे बचाया जाए. और ऐसा क्या किया जाए कि साइबर ठगी का ये नया फ्रॉड हम तक ना पहुंच सके. इस पर आज अपने मेहमानों से विस्तार में बात करेंगे.लेकिन उससे पहले आपको दिखा देते हैं अपनी ये खास रिपोर्ट.