हमारा देश फेस्टिवल मोड में है. चारों तरफ खुशियों का उजाला बिखरा हुआ है. धनतेरस पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. दुकानें रोशनी में नहाई नजर आ रही हैं. हाल ये है कि इस वक्त बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं है. दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी है. कल धनतेरस का पर्व है और सबसे ज्यादा रौनक गहनों और बर्तनों की दुकानों पर दिखेगी. क्योंकि धनतेरस पर लोग इन दो चीजों की जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में आज हम धनतेरस पर बन रहे शुभ संयोग की बात करेंगे.