महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा यूं तो हमेशा सुर्खियों में रहता है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए वक्त-वक्त पर अलग-अलग कदम भी उठाए जाते रहे हैं. इस बार इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने एक फरमान जारी किया है. इसके तहत पुरूष टेलर महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं ले सकते. यानी बुटीक में माप लेने के लिए महिला टेलर का होना जरूरी है.