Weather Updates: मकर संक्रांति के पर्व पर कल यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने खिली धूप का आनंद लिया. लोग उम्मीद करने लगे कि अब ठंड धीरे-धीरे उतार की तरफ बढ़ेगी. यानी मौसम साफ होने से ठंड कम होती जाएगी. आमतौर पर माना यही जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड कम हो जाती है. लेकिन मकर संक्रांति के ठीक एक दिन बाद आज सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से कोहरे में खो से गए. दिल्ली-एनसीआर में तो इसे सीजन का सबसे घना कोहरा बताया जा रहा है. घने कोहरे के बाद अब बारिश का अनुमान भी है.