गर्मी के खिलाफ वो बुनियादी अधिकार, जिनकी मांग क्लाइमेट एक्सपर्ट्स कर रहे हैं. गर्मी में क्यों जरुरी paid heat leaves, फ्री वाटर एटीएम कितना जरुरी. ये तमाम बुनियादी सुविधाएं गर्मी में कामगारों की ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए जरुरी है. इन तमाम मुद्दों पर बात करेंगे. साथ ही चर्चा होगी. दिल्ली सरकार के समर एक्शन प्लान पर. गर्मी के खिलाफ दिल्ली की तैयारी से जुड़े हर पहलू पर हम चर्चा करेंगे. उससे पहले आपको पूरे देश में गर्मी का हाल दिखाते हैं । दिल्ली , दैवघर, अकोला, चंद्रपुर , प्रयागराज हर जगह पारा चढ़ा हुआ है.