IT कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापक रहे नारायण मूर्ति ने कोचिंग कल्चर पर सवाल उठाए हैं. उनके मुताबिक अगर बच्चे स्कूल में ध्यान से पढ़ाई करें तो कोचिंग जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसमें उन्होंने छात्रों के माता-पिता को भी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. मतलब घर पर अनुसाशन का माहौल बनाने का जिम्मा माता-पिता का होता है।अगर घर पर अनुासशन रहे और माता-पिता बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें तो इसके सकारात्मक नतीजे दिखेंगे.