नवरात्र के पावन दिन चल रहे हैं और शहर शहर माता रानी का दरबार सजा है. साल के सबसे शुभ दिन चल रहे हैं. मंदिरों में आज मां के कात्यायनी और कालरात्रि स्वरुप की पूजा की जा रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण भारत के दुर्गा मंदिरों में मां का जयकारा गूंज रहा है. बुलेटिन की शुरुआत से पहले आपके सामने देश भर के मंदिरों से आई ये दिव्य भव्य 9 तस्वीरे हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां के मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए लोग उमड़ रहे हैं.