अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम में आतंकी हमला हो गया . पहलगाम केवल एक पर्यटक स्थल ही नहीं है बल्कि अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप भी है. 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरु होने जा रही है. ऐसे में आपको बताते हैं कैसे होते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन. तो अमरनाथ यात्रा के दो मुख्य रास्ते हैं. पहला पारंपरिक रास्ता जो पहलगाम से ही शुरु होता है और दूसरा बालटाल मार्ग. पहलगाम मार्ग पारंपरिक और लंबा है लेकिन आसान है जबकि बालटाल मार्ग छोटा है. लेकिन कठिन है इसलिए पहलगाम से शुरु होने वाली यात्रा महत्व ज्यादा है.