अनंत अंतरिक्ष इन दिनों ग्रहों की चाल के महासंयोग का साक्षी बन रहा है. सौरमंडल के सात ग्रह एक अनोखे तालमेल के साथ सूर्य के चक्कर लगा रहा हैं. खास बात ये है कि इन दिनों सात ग्रह एक सीधी रेखा में दिख रहे हैं. विश्व के कई देशों में ग्रहों की इस चाल पर लोगों की नजर बनी हुई है. ये महासंयोग इसलिए भी खास है क्योंकि ग्रहों के एक सीध में आने की ये घटना करीब साढ़े तीन सौ साल बाद हो रही है. ग्रहों की इस चाल का ज्योतिष में भी खास असर बताया गया है. तो आप पर क्या होगा इन ग्रहों का असर...अपने इस खास शो में हम इसी पर करेंगे चर्चा.