Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आगमन में महज एक महीना बचा है. महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए की जा रही तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. महाकुंभ की तैयारियां परखने पीएम मोदी खुद आज प्रयागराज पहुंचे. दर्शन पूजन किया. प्रयागराज को परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी खुद तमाम तैयारियों पर नजर रखे हुए है..कुल मिलाकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही पूरा प्रशासन महाकुंभ को अद्भुत ऐतिहासिक और ग्लोबल बनाने में जुटा है.