रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) या राखी भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने का पर्व है. रक्षाबंधन वचन है बहनों की रक्षा का. हर साल श्रावण मास (Sawan) की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन पूजा-अर्चना कर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी जाती हैं. इस पावन पर्व पर कई अहम शुभ संयोग का योग है. शुभ संयोग के अलावा क्या है रक्षाबंधन का विधान और पौराणिक महत्व. इस पर भी हम बात करेंगे, तो आइये शुरू करते हैं.