सामन्था रुथ प्रभु ने अपने प्रोडक्शन हाउस मूविंग पिक्चर्स में महिला और पुरुष कलाकारों को समान वेतन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी स्थिति के बारे में कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं भविष्य के बारे में कुछ कर सकती हूँ.' इस कदम से फ़िल्म इंडस्ट्री में वेतन असमानता पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. बॉलीवुड में मेल ऐक्टर्स का दबदबा है और फीमेल ऐक्ट्रेसेस को कम पेमेंट मिलता है. करीना कपूर को 'कल हो ना हो' फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने शाहरुख खान के बराबर पेमेंट की मांग की थी. कई फिल्मों में फीमेल ऐक्ट्रेसेस हीरो होती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कम पेमेंट मिलता है. फ़िल्म इंडस्ट्री में महिला और पुरुष कलाकारों के बीच वेतन असमानता पर चर्चा हुई. बीसीसीआई द्वारा महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान वेतन देने के फैसले का जिक्र किया गया. फ़िल्म निर्माण में स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भूमिका पर भी बात हुई. कलाकारों के स्क्रीन टाइम और इम्पैक्ट के आधार पर फीस तय होने की बात सामने आई. महिला कलाकारों के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में अवसरों की कमी पर भी चिंता जताई गई.