कैंसर का नाम डराता है. ये ठीक उसी तरह है जैसे एक दौर में टीबी का नाम सुनते ही मरीज सहम जाते थे मगर अब टीबी के आम बीमारी बनकर रह गई है. हालांकि कैंसर के नाम पर खौफ अभी भी कायम है लेकिन डॉक्टर कहते हैं कि हर बीमारी का तरह कैंसर का इलाज संभव है. वक्त पर कैंसर का पता चल जाए, तो कैंसर को मात दी जा सकती है.असल में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि उनकी पत्नी चौथे स्टेज के कैंसर को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है सिद्धू ने दावा किया उनकी पत्नी ने घरेलू नुस्खों से कैंसर को मात दी.