अब से कुछ देर बाद धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. हम सभी अपने-अपने घरों में सुख, समृद्धि के लिए धन के देवता कुबेर की पूजा करेंगे। साथ ही आरोग्य के महारदान के लिए भगवान धन्वंतरि की उपासना करेंगे. पूजा के लिए हमें - रोली - मौली - धूप -दीप की जरूरत होगी.