एक तरफ गुजिया की मिठास है, तो दूसरी उड़ता रंग गुलाल है. जीवन में रंगों का होना बेहद जरूरी है. भक्ति का रंग, प्रेम का रंग और आस्था का रंग. ये रंग ही हैं, जो हमारे जीवन को रंगीन बनाते हैं. रंगों का हमारे जीवन से सीधा कनेक्शन है. होली के मौके पर देश का कोना-कोना रंगों से सराबोर है. ब्रज में राधा-कृष्ण के प्रेम में रंगने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं. ये वो जगह है, जहां होली का महाउत्सव वसंत पंचमी से शुरू हो जाता है. राजस्थान के जैसलमेर में भी लक्ष्मीनाथ मंदिर में होली खेली गई.