खेल

Indian Premiere League: इन बल्लेबाजों ने बनाई है Mr. 360 Suryakumar Yadav से भी तेज फिफ्टी, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • Updated 4:53 PM IST
1/9

सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 19 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. हैरानी की बात है कि 17 गेंदों में पूरी की गई सूर्यकुमार की यह फिफ्टी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे तेज फिफ्टी भी नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जो आईपीएल के मिस्टर 360 डिग्री से भी तेज फिफ्टी जमा चुके हैं.

2/9

Abhishek Sharma: इस साल की सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाई है सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने.  उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 16 गेंदों पर पचास रन पूरे करने के बाद इस पारी में कुल 23 गेंदों पर सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 63 रन बनाए. 

3/9

Suresh Raina: अभिषेक के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 'चिन्ना थाला' सुरेश रैना भी 16 गेंद पर पचासा जड़ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ खेली गई इस पारी में मात्र 25 गेंद पर 87 रन बनाए थे, हालांकि उनकी टीम 226 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी और 24 रन से हार गई थी.

4/9

Nicholas Pooran: लिस्ट में अगला नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पिंच हिटर निकोलस पूरन का है. आरसीबी के खिलाफ 2023 में 15 गेंदों पर 50 रन पूरे करने वाले पूरन ने आउट होने से पहले 19 गेंद पर 62 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे थे.

5/9

Yusuf Pathan: इस पोजिशन पर पूरन के साथ टाई हुआ है यूसुफ पठान और सुनील नरेन का. पठान ने अपनी पावर दिखाते हुए 2014 में सनराइजर्स के खिलाफ 15 गेंद पर फिफ्टी मारी थी.

6/9

Sunil Narine: नरेन ने 2017 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंद पर यह कारनामा किया था. आउट होने से पहले उन्होंने 17 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 54 रन बनाए थे.

7/9

KL Rahul: सूची में इसके बाद नाम है केएल राहुल का. राहुल ने 2018 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के खिलाफ 14 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए थे.

8/9

Pat Cummins: राहुल के अलावा पैट कमिंस भी 14 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ 2022 में मात्र 15 गेंद पर चार चौकों और छह छक्कों के साथ 56 रन बनाए थे और अपनी टीम को मुश्किल मैच में पांच विकेट से जिताया था. 

9/9

Yashasvi Jaiswal: लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं यशस्वी जायसवाल. जायसवाल ने 2023 में केकेआर के खिलाफ मात्र 13 गेंदों में पचासा जड़कर सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैच खत्म होने तक जायसवाल ने 47 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए. इसके दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने केकेआर का दिया हुआ 150 रन का लक्ष्य मात्र 13.1 ओवर में हासिल कर लिया था.