फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल रविवार (18 दिसंबर) को लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना (Argentina)और काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe)की फ्रांस (France)के बीच खेला जाएगा. पीएसजी में टीम के साथी मेस्सी और एम्बाप्पे भी फीफा विश्व कप 2022 गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने की दौड़ में हैं. जानिए इस साल गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों के बारे में.
लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) - 5 गोल, 3 असिस्ट
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी अब तक 5 गोल और 3 असिस्ट (3 assist) के साथ फीफा विश्व कप 2022 गोल्डन बूट जीतने के लिए नंबर 1 स्थान पर हैं.
काइलियन एम्बाप्पे (फ्रांस) - 5 गोल, 2 असिस्ट
जूलियन अल्वारेज़ (अर्जेंटीना) - 4 गोल, 0 असिस्ट
फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में खेले गए 364 मिनट में क्रोएशिया पर जीत के साथ अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज़ के नाम पर 4 गोल हैं.
ओलिवियर गिरौड (फ्रांस) - 4 गोल, 0 असिस्ट
फ्रांस के स्ट्राइकर ओलिवियर गिरौड टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 383 मिनट में 4 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
हैरी केन
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने रूस में 2018 विश्व कप में गोल्डन बूट ट्रॉफी ली, जहां उन्होंने छह गोल किए और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया