पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. सीन नदी के किनारे देर रात पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
टोर्च बेयरर मैरी-जोस पेरेक और फ्रांसीसी जुडोका टेडी रेनर ने कॉल्ड्रोन को जलाकर 2024 ओलंपिक गेम्स की शुरुआत की.
उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल ने भारतीय दल की अगुआई की. साथ ही दूसरे देशों के साथ बोट परेड में हिस्सा लिया.
बता दें, यह तीसरी बार है जब पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 1900 और 1924 में ओलंपिक हुए थे.
बोट परेड में 85 नावों में 205 देशों के 6800 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल रहे. अब आधिकारिक रूप से खिलाड़ियों की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है.
रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर कलाकार लेडी गागा के साथ कई दूसरे कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. (फोटो क्रेडिट: एएफपी)