इस आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने ढाई करोड़ की कार खरीदी है. यह कोई ऐसी वैसी कार नहीं है बल्कि ब्रैंड न्यू मर्सेडीज AMG G 63 4Matic SUV कार है.
जितनी इसकी कीमत है, उसी हिसाब से इसकी खासियत भी है. मुंबई में इस कार की ऑनरोड कीमत 2 करोड़ 45 लाख रुपये है. कार ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन की गई है.
Mercedes-AMG G 63 में सभी यात्री ज्यादा जगह का मजा ले सकते हैं. रोम्बस के आकार के क्विल्ट के साथ इसकी बेहतरीन सीटों को डिजाइन किया गया है. साथ ही सेफ्टी के मामले में भी यह नंबर वन है.
Mercedes-AMG G 63 में राइड कंट्रोल सस्पेंशन और स्पीड-सेंसिटिव स्पोर्ट्स पावर स्टीयरिंग हैं. जिससे इसकी स्पीड को और ज्यादा गति मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटे की है.
लेंडमार्क कार्स मुंबई अय्यर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह इस कार के साथ खड़े हैं. साथ ही कंपनी ने इस कार की खासियत भी बताई है. Mercedes-AMG G 63 G-Wagon सीरीज का टॉप मॉडल है. इसकी स्पीड की बात करें तो ये SUV महज 4.5 सेकेंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है.
Mercedes-AMG G63 साइज के मामले बेहद शानदार है. यह 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो, V8 इंजन द्वारा संचालित है. श्रेयस के पास पहले से एक लाल लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन ईवो (Lamborghini Huracan Evo)और एक ऑडी एस5 (Audi S5)भी है.