भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था.
Photo Credit-ICC
विश्वकप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए कप पर कब्जा जमाया. यह एक एतिहासिक जीत है जिसका इंतजार करोड़ों देशवासी कर रहे थे.
Photo Credit-AP/PTI
ये जीत महाजीत है जिसका इंतजार देश को 17 सालों से था. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक फैंस जीत का जश्न मनाते दिखे.
Photo Credit-AP/PTI
जीत के बाद खिलाड़ियों ने महाजश्न मनाया और मनाएं भी क्यों ने टीम इंडिया ने 17 साल बाद जो T20 वर्ल्ड कप जीता है.
Photo Credit-AP/PTI
इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए. न सिर्फ रोहित बल्कि हार्दिक, विराट, सिराज समेत तमाम खिलाड़ी भावुक दिखे. हार्दिक तो पिच पर बैठकर ही रोने लगे तो वहीं रोहित शर्मा सीने के बल मैदान पर लेट गए.
Photo Credit-ICC
फाइनल में विराट कोहली ने शानदार 76 रन बनाए जो जीत में निर्णायक साबित हुआ. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Photo Credit-AP/PTI
जीत के बाद हिटमैन रोहित शर्मा और किंग कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
Photo Credit-AP/PTI