24 फरवरी का क्रिकेट की दुनिया में खास संबंध हैं. जी हां, इसी दिन 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने असंभव को संभव कर दिखाया था. वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. आइए जानते हैं उस दिन क्या हुआ था?
जब सचिन ने रनों की कर दी थी बरसात
टीम इंडिया ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर हराने उतरी थी. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपन वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी को संभाला. उस दिन क्रिकेट के भगवान का दिन था. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन, वेन पार्नेल की एक न चली. सचिन ने रनों की बरसात कर दी.
दिनेश कार्तिक के साथ संभाला था मोर्चा
सचिन ने विरेंद्र सहवाग के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक के साथ मोर्चा संभाला. सचिन का साथ कार्तिक ने भी दिया. सचिन ने अपने इस यादगार पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा तो वहीं कार्तिक 85 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए थे. इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 35 गेंदों पर नाबाद 68 रन और युसूफ पठान ने 36 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने इस मैच में 153 रनों से जीत दर्ज की थी.
सचिन ने तोड़ा था इनका रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज चार्ल लैंग्वेल्ट की गेंद पर एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था. सचिन ने 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. दोहरा शतक लगाकर सचिन ने सईद अनवर (पाकिस्तान) और चार्ल्स कावेंट्री (जिम्बाब्वे) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. सचिन से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 194 रन थे. 24 फरवरी 2015 के क्रिस गेल भी दोहरा शतक बना चुके हैं.
अब तक इतने बल्लेबाज बना चुके हैं दोहरा शतक
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अभी तक 10 बल्लेबाज डबल सेंचुरी बना चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल ऐसा कर चुके हैं. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, श्रीलंका के पथुम निसंका, पाकिस्तान के फखर जमां, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दोहरा शतक लगा चुके हैं.
1. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में नाबाद 200 रन बनाए.
2. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में 219 रन बनाए.
3. रोहित शर्मा ने साल 2013 में अपने नाम 209 रन किए.
4. रोहित शर्मा ने साल 2014 में 264 रन बनाए.
5. क्रिस गेल ने 2015 में 215 रन बनाए.
6. मार्टिन गुप्टिल ने 2015 में नाबाद 237 रन बनाए.
7. रोहित शर्मा ने 2017 में नाबाद 208 रन बनाए.
8. फखर जमां ने साल 2018 में नाबाद 210 रन बनाए.
9. ईशान किशन ने 2022 में 210 रन बनाए.
10. शुभमन गिल ने 2023 में 208 रन बनाए.
11. ग्लेन मैक्सवेल ने 2023 में नाबाद 201 रन बनाए.
12. पथुम निसंका ने साल 2024 में नाबाद 210 रन बनाए.
सचिन ने बनाए हैं इतने शतक
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रयी मैचों में 34 हजार 357 रन बनाए हैं. सचिन के नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं. सचिन 201 विकेट भी चटका चुके हैं. सचिन 6 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेल चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.