उत्तराखंड में कल से खेलों का रोमांच शुरू हो जाएगा. दरअसल, देवभूमि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें नेशनल गेम्स (38th National Games) शुरू होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.
उत्तराखंड में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स की तैयारी पूरी हो चुकी है. उत्तराखंड में पहली बार नेशनल गेम्स हो रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की इस आयोजन पर पूरी नजर है. सीएम धामी ने शुभारंभ से पहले भी जायजा लिया.
पहली बार नेशनल गेम्स एक ही राज्य के शहरों में हो रहे हैं. 38वें राष्ट्रीय खेलों में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे. नेशनल गेम्स के लिए देश भर से खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. आइए 38वें राष्ट्रीय खेल के बारे में अच्छे से जानते हैं.
PM मोदी करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएंगे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 6 जनवरी को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी.
उस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के लिए न्यौता दिया. पीएम मोदी 28 जनवरी को शाम 3 बजे देहरादून पहुंचेंगे. 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ शाम 6 बजे देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है.
कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?
38वें नेशनल गेम्स के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे. पूरे देश से लगभग 9,545 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में दमखम दिखाएंगे. खिलाड़ियों सपोर्ट स्टॉफ को शामिल कर दिया जाए तो ये संख्या 15-16 हजार तक पहुंच सकती है.
38वें नेशनल गेम्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 4701 महिला एथलीट हैं और 4844 पुरुष एथलीट हैं. इसके अलावा 2259 टेक्निकल, 41 डॉक्टर, 1376 वॉलिंटियर्स और 2573 अन्य ऑफिशियल्स हैं.
किस खेल में कितने एथलीट?
38वें नेशनल गेम्स में 35 खेलों से जुड़ी 45 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. इनमें से ट्रॉयथलॉन में 128, खो-खो में 240 और वुशु में 390 एथलीट हिस्सा लेंगे. वहीं बैडमिंटन में 240, फुटबॉल में 352, रॉफ्टिंग 136, हॉकी में 360 एथलीट भाग लेंगे. 38वें राष्ट्रीय खेलों में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेंगे.
12 शहरों में गेम्स
उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स में कई सारे खेल डे-नाइट भी होंगे. इसकी भी पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके अलावा 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के 12 शहरों में होंगे. देहरादून में सबसे ज्यादा गेम्स होंगे. इन शहरों में देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऋषिकेश और टनकपुर शामिल हैं.
देहरादून में वुशु, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेट लिफ्टिंग,जूडो, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, नेटबॉल, लॉनबॉल, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्कवैश और गोल्फ प्रतियोगिता होगी. वहीं उधम सिंह नगर में वॉलीबॉल, साइकिंलिंग, हैंडबॉल, साइकिलिंग रोड कंपटीशन, शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट की स्पर्धा होगी.
देहरादून में सबसे ज्यादा गेम्स
टिहरी में भी कुछ कम प्रतियोगिताएं होंगी. टिहरी में कैनोइंग एंड कयाकिंग और रोइंग ही होंगे. हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग और कबड्डी होगी. अल्मोड़ा में योगासन, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग और डेमोंस्ट्रेशन गेम राफ्टिंग टनकपुर में होगी.
योगनगरी ऋषिकेश में एक्सट्रीम स्लैलम, स्लैलम बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और कबड्डी के गेम होंगे. नैनीताल-हल्द्वानी में फुटबॉल, ताइक्वांडो, फेसिंग, खो-खो, स्विमिंग, ट्रायथलॉन और मॉडर्न पेंटाथलॉन जैसी स्पर्धा होगी.
शुभांकर मौली
38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभांकर मौली है. मौली उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल का प्रतीक है. 38वें नेशनल गेम्स में शुभांकर के लिए इस पक्षी को चुना गया है. मोनाल उत्तराखंड के हिमालय इलाकों में पाया जाता है. इसे लोफाफोरस के नाम से भी जाना जाता है. मोनाल धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है. इसके संरक्षण के लिए ये एक अच्छा कदम है.