बचपन से था क्रिकेट का शौक, ऑस्ट्रेलिया को दिलाया टी-20 वर्ल्ड कप, जानिए क्रिकेटर एरोन फिंच की कहानी

आस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान एरोन फिंच ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. फिंच ने 2021 में किवी टीम को पहली बार टी20 में विश्व चैपिंयन बनाया था. फिंच ने 2014 से 2016 और 2018 से 2022 तक आस्ट्रेलिया टी20 टीम की कप्तानी की है.

Aaron Finch Retirement
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
  • फिंच ने आस्ट्रेलिया को पहली बार बनाया टी20 विश्व चैंपियन

Aaron Finch: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, हालांकि वह घरेलू टी20 टूनामेंट और आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे. इससे पहले फिंच ने सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 36 साल के एरोन फिंच ने 2021 में आस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्वकप का खिताब दिलाया था. अपने 12 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 254 इंटरनेशनल मैच में 8000 से ज्यादा रन बनाएं. 

फिंच ने आस्ट्रेलिया के लिए 254 इंटरनेशनल मैच खेलें, जिसमें 103टी20, 146 वनडे और 5 टेस्ट मैच शामिल है. फिंच ने 2022 टी20 विश्वकप में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमे उन्होंने 63 रनों की पारी खेली. आस्ट्रेलिया टीम टूनामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. 

आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने फिंच के सम्मान में कही यें बात

मंगलवार को एरोन फिंच के संन्यास (Aaron Finch Retirement) के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने ट्विटर करके उन्हें याद किया, उन्होंने कहा, "आप हमारे महानों खिलाड़ियों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम पर एरोन फिंच की विरासत हमेशा के लिए जीवित रहेगी" फिंच के रिटायरमेंट के बाद फेन भी उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. 

फिंच के नाम कुछ उपलब्धियां

फिंच ने 2014 से 2016 और 2018 से 2022 तक आस्ट्रेलिया टी20 टीम की कप्तानी की. उन्होंने 2017 से 2022 तक आस्ट्रेलिया वनडे टीम का भी नेतृत्व किया. इसके अलावा फिंच को 2014 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया का टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. इसके साथ ही 2020 में ऑस्ट्रेलिया का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया.

बचपन से था क्रिकेट का शौक

आस्ट्रेलिया टीम को पहली बार टी20 का बादशाह बनाने वाले अस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर एरोन फिंच को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. क्रिकेट के प्रति उनकी दिवानगी ऐसी थी कि वह कभी कभी क्रिकेट के लिए स्कूल जाना भी छोड़ देते थे. 


अब तक टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमें
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्वकप (2007) का पहला सीजन जीता था. इसके बाद 2009 में पाकिस्तान, 2010 में  इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में वेस्टइंडीज, 2021 में आस्ट्रेलिया और 2022 में इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप अपने नाम किया. वेस्टइंडीज इकलौती टीम हैं जिसने दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED