एशिया कप: मैच के साथ दिल भी जीत रही अफ़ग़ानिस्तान टीम, भारत-पाक के लिए ख़तरे की घंटी!

Asia Cup 2022, Afghanistan Cricket Team: एशिया कप 2022 में जिस टीम ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है वो है अफगानिस्तान. तालिबान शासन को लौटे हुए एक साल हो चुके हैं. इस बीच टीम के सामने तमाम तरह की कठिनाईयां आई, लेकिन किसी प्लेयर ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ने में लगे रहे. फिलहाल अफगानी टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और सुपर फोर में पहुंच गई है.

Afghanistan Cricket Team
उत्कर्ष अवस्थी
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सुपर 4 में बनाई जगह
  • 2022 में खेले गए 12 टी20 में 8 जीता

एशिया कप 2022 में जिस टीम ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है वो है अफगानिस्तान. मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट की शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की और उन्होंने शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई. सुपर फ़ोर में भारत भी पहुंच गया है और पाकिस्तान का पहुंचना भी तय माना जा रहा है. लिहाजा अफ़ग़ानिस्तान का मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान से होना तय है और उन मुक़ाबलों को लेकर दोनों टीमों को भारत के क्रिकेट दिग्गज ने आगाह भी किया है.

दिग्गज भी हुए अफगानी टीम के मुरीद

पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट अजय जडेजा का कहना है, "सुपर 4 में इन लोगों (अफगानी) से खेलते समय टीमों को सावधान रहना चाहिए. जब आप इन लोगों के खिलाफ सुपर 4 में खेलते हैं, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे बड़ी टीमों में से एक को हरा दें." जडेजा गेंदबाजी को अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं, लेकिन उन्होंने स्थिति के अनुसार समझने और खेलने के लिए बल्लेबाजों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "उनके पास फायरपावर है, गेंदबाजी करना सभी जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं. कल्पना कीजिए कि भारत या पाकिस्तान में से कोई भी टीम 20/2 या 30/2 है, तो वे आपको वापसी करने का मौका नहीं देंगे. इन लोगों में वह क्षमता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी दिखा दिया है कि उनके सलामी बल्लेबाज एक निश्चित तरीके से खेल सकते हैं. तो अगर आप भारत या पाकिस्तान टीम के एनालिस्ट हैं, तो आप कैसे योजना बनाने जा रहे हैं, आप क्या सोच रहे हैं? वे आकर आपको आश्चर्यचकित कर सकते हैं और टीम के बाकी सदस्य और भी अधिक आश्चर्यचकित कर सकते हैं"

वहीं इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया कि अफ़ग़ानिस्तान बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है.

साथ ही सुनील गावस्कर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि "ये क्रिकेट को छोटा फॉर्मेट है जिसमें किस्मत पल में बदल जाती है लिहाजा किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है."

उलटफेर करने में माहिर अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप 2022 के अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मुक़ाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की. अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका की टीम को महज़ 105 रन पर रोक दिया. फिर आसानी से केवल दो विकेट गंवाते हुए 11वें ओवर में ही आसानी से जीत हासिल कर ली. रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने इस मुक़ाबले में केवल 18 गेंदों में 40 रन बनाए. तो गेंदबाज़ी में फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट लिए. फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.मैच के बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और उम्मीद जताई कि आगे के मैचों में टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी.

अफ़ग़ानिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ था. मोहम्मद नबी की बातों को टीम ने यहां भी सही साबित किया. पहले मैच में उलटफेर करने वाली अफ़ग़ानिस्तान की टीम वहीं नहीं रुकी, उसने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया और कप्तान की उम्मीदों पर खरी उतरी.बांग्लादेश भी अफ़ग़ानिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी की और 20 ओवरों में केवल 127 रन ही बनने दिए. मुजीब उर रहमान और राशिद ख़ान ने तीन-तीन विकेट लिए.

2022 में अफ़ग़ानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

अफ़ग़ानिस्तान की टीम के पास कई बड़े स्टार खिलाड़ी हैं.जिनके दम पर ये टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती है. इसी साल जून में अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को उसी के घर में न केवल टी20 में हराया बल्कि वनडे में भी रौंद दिया. दोनों ही सिरीज़ अफ़ग़ानिस्तान ने 3-0 से जीते.इससे पहले फ़रवरी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम बांग्लादेश गई थी जहां तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले दो मैच हारने के बाद आखिरी मुक़ाबला वो सात विकेट से जीते. वहीं टी20 में मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा.2022 में खेले गए 12 टी20 मुक़ाबलों में से अफ़ग़ानिस्तान ने आठ मैच जीते हैं. अफ़ग़ानिस्तान की टीम एशिया कप में जिस तरह से शानदार खेल दिखा रही है,उसे देखते भारत और पाकिस्तान को सावधान रहना होगा वरना इस टीम को उलटफेर करने में वक़्त नहीं लगता.

मुश्किल दौर से गुज़री टीम

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन को लौटे हुए एक साल हो चुका है. बीते एक वर्ष के दौरान वहां के कई क्रिकेटर देश के बाहर यूएई में ट्रेनिंग ले रहे हैं.अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व चयनकर्ता असदुल्लाह ख़ान ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से इस बारे में कई जानकारियां साझा की है.उनके मुताबिक देश की सत्ता में तालिबान के आने के बाद कई प्रायोजकों ने टीम से अपने हाथ पीछे खींच लिए. ऐसे में यूएई अब उनका नया होम ग्राउंड बन गया.टीम के क्रिकेट खेलते रहने के लिए पैसों की ज़रूरत है और आईसीसी से भी फंड सीधे तौर पर नहीं आ रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED