30 August से Asia Cup का आगाज, इतिहास रचने उतरेंगे कोहली, पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा रहा है भारी, इन बल्लेबाजों का जमकर चला है बल्ला

Asia Cup 2023: एशिया कप में हमेशा ही टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. अभी तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली है.

एशिया कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बनाए हैं रन (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • एशिया कप में इस बार के मुकबाले वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे
  • भारत-पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को भिड़ंत

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार के मुकबाले वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. पहली बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा यानी इस टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. आइए आज जानते हैं टीम इंडिया के किन-किन बल्लेबाजों का पाक के खिलाफ चला है बल्ला और विराट कोहली कौन सा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं?

टीम इंडिया का रहा है दबदबा 
एशिया कप में हमेशा ही टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. श्रीलंका टीम दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 ) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान की टीम महज दो बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी है.

भारत ने 16 में से 9 मैचों में पाकिस्तान को दी है मात
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे समय बाद आमने-सामने होने वाली हैं. दोनों का मुकाबला एशिया कप में दो सितंबर को होगा. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. अभी तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं. 

इसमें भारत को 9 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार पिछले सीजन यानी साल 2022 (इस सीजन में एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था) में भिड़े थे. 

भारत-पाकिस्तान का एशिया कप में ओवरऑल रिकॉर्ड 
एशिया कप में ओवलऑल रिकॉर्ड के मामले में भी टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत ने 49 मैचों में से 31 में जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने 45 मैचों में से 26 में जीत हासिल की है. भारत के एशिया कप में जीत का प्रतिशत 63 है तो पाकिस्तानका 57 फीसदी.

विराट कोहली के पास सबसे तेज 13 हजारी बनने का मौका 
विराट कोहली एशिया कप 2023 में एक और उपलब्धि हासिल करने उतरेंगे. यह उपलब्धि है वनडे में 13,000 रन. इस आंकड़े को हासिल करते हुए विराट कोहली तेंदुलकर और कंगारू पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग की कतार में शामिल हो जाएंगे. इसके लिए विराट को सिर्फ 102 रन की दरकार है. विराट इतना रन बनाते ही दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. 

विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है. कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़कर सबसे तेज 13 हजारी बनने का भी मौका होगा. वर्तमान में सबसे तेज 13 हजारी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने आंकड़ा छूने के लिए 321 पारियां ली, तो कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़ने के लिए लभगभग 55 पारियां हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं जमकर रन
एशिया कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, इस टीम के विरुद्ध कोहली ने अब तक 407 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 350 रन बनाकर मौजूद हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह 2008 से 2018 तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 81 की औसत से 162 रन बनाए हैं. एशिया कप में शिखर धवन पाकिस्तान के खिलाफ कुल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 के औसत से 170 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी बल्ला खूब चला है. सहवाग इस टूर्नामेंट में कुल 4 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED