एशियन गेम्स 2023 में 5वें दिन भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने करीबी मुकाबले में चीनी टीम को पछाड़ते हुए सोना जीता. भारतीय शूटर्स ने 1734 अंक हासिल किए, जबकि चीन की टीम ने 1733 अंक जुटाए. चलिए आपको एशियन गेम्स में भारत को छठा गोल्ड दिलाने वाले सरबजोत सिंह, अर्जुम सिंह चीमा और शिवा नरवाल के बारे में बताते हैं.
सरबजोत सिंह-
शूटर सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को अंबाला बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव में एक किसान परिवार में हुआ. सरबजोत ने पहली बार 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड डबल्स गोल्ड मेडल जीता था. 10 मीटर एयर पिस्टल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 9 है. सबरजोत ने अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में एक गोल्ड, आईएसएसएफ जूनियर कप में एक गोल्ड जीत चुके हैं.
अर्जुन सिंह चीमा-
शूटर अर्जुन सिंह चीमा का जन्म 13 जून 2001 को पंजाब में हुआ. उन्होंने साल 2015 में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया था. चीमा की शूटिंग के अलावा स्वीमिंग में भी रुचि है. 10 मीटर एयर पिस्टल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 41 है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अब उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
शिवा नरवाल-
शूटर शिवा नरवाल का जन्म 18 फरवरी 2006 को हुआ था. 10 मीटर एयर पिस्टल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 36 है. शिवा नरवाल ने अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीता है. जबकि आईएसएसएफ जूनियर कप में 3 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)
ये भी पढ़ें: