AUS vs SA Women's T-20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका का सपना हुआ चकनाचूर, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी-20 विश्वकप का खिताब जीता

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. केपटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से पराजित किया.

ऑस्ट्रेलिया टीम बनी चैंपियन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया
  • मूनी ने 53 गेंद में शानदार 74 रनों की पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का यह सातवां टी-20 विश्व कप फाइनल था और उन्होंने छठी बार ट्रॉफी जीती. केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी. एल वोल्वार्ड्ट ने 48 गेंदों में 61 रन बनाए. उनके 17वें ओवर में आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले बन चुकी है चैंपियन 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी-20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है. इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया था. अब 2018, 2020 और 2023 में खिताब अपने नाम किया है. 

बेथ मूनी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल मैच में ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. मूनी ने 53 गेंद में शानदार 74 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाय. मूनी की इस बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 156 रन के स्कोर पर पहुंच पाई.

टीम की हार में भी इतिहास रच गई शबनिम इस्माइल
टीम को फाइनल में हार जरूर मिली और वह चैंपियन नहीं बन पाई लेकिन तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल के नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया, शबनिम ने मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही शबनिम के नाम टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. शबनिम टी-20 विश्व कप में 32वां मैच खेलने उतरी थी. इस तरह आईसीसी के टूर्नामेंट में उनके नाम 43 विकेट दर्ज हो गए हैं.इस मामले में शबनिम ने इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल को पीछे छोड़ा जिन्होंने टी20 विश्व कप में 41 लिए थे.

 

Read more!

RECOMMENDED