ICC Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, 7वीं बार सजा सिर पर चैंपियंस का ताज

ICC Women’s World Cup: इस जीत में एलिसा हिली का बहुत बड़ा रोल है. हिली ने रिकॉर्ड तोड़ 170 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 26 चौके लगाए. इसके अलावा राचेल हेन्स ने 68 रन और बेथ मूनी 62 रन बनाए.

ICC Women’s World Cup
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • हिली ने 170 रनों की पारी खेली 
  • इंग्लैंड 285 रन बनाकर आउट 

आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup) का ताज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सिर सज गया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलियन टीम इंग्लैंड को हराकर सातवीं बार विश्व विजेता बन गई है. न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराया है.

356 रनों का दिया था स्कोर, ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 

आपको बता दें, मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच पर अपना दबदबा कायम करते हुए पांच विकेट पर 356 रन का स्कोर बना दिया. आपको बता दें, ये स्कोर किसी भी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

हिली ने 170 रनों की पारी खेली 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में एलिसा हिली का बहुत बड़ा रोल है. हिली ने रिकॉर्ड तोड़ 170 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 26 चौके लगाए. इसके अलावा राचेल हेन्स ने 68 रन और बेथ मूनी 62 रन बनाए. हिली की ये 170 रनों की पारी अब तक की किसी भी महिला वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.  हिली से पहले ये रिकॉर्ड करेन रोल्टन के नाम पर था, जिन्होंने 105 रन बनाए थे. वे भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर थीं.

इंग्लैंड 285 रन बनाकर आउट 

इंग्लैंड को 356 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वे  43.4 ओवरों में 285 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की प्लेयर नताली सिवर ने सबसे ज्यादा 148 रन बनाए. जबकि बाकी सभी खिलाड़ी 25 रन के आसपास ही आउट हो गए. 


 

Read more!

RECOMMENDED