IPL के बीच BCCI ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया इस देश में पहली बार खेलेगी टी-20 सीरीज, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी. आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया बांग्लादेश में व्हाइट बॉल से 6 मैच खेलेगी. इंग्लैंड दौरे के बाद ये सीरीज होगी.

Indian Cricket Team
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • BCCI ने वनडे और टी20 सीरीज का किया ऐलान
  • चैंपियंस ट्रॉफी के बाद व्हाइट बॉल से पहली सीरीज होगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भी क्रिकेट का खुमार उतरने वाला नहीं है. भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी. आईपीएल के बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के एक और शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इंडिया और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल से 6 मैच खेले जाएंगे. भारत और होस्ट बांग्लादेश के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया पहली बार व्हाइट बॉल से मैच खेलेगी.

आईपीएल के बाद इंडियन टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड में भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारत बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. पहली बार टीम इंडिया बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेलेगी.

10 साल बाद वनडे सीरीज
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. भारत 10 साल बाद बांग्लादेश में कोई वनडे सीरीज खेलेगा. आखिरी बार टीम इंडिया ने 2014 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली थी.  

वनडे सीरीज की शुरूआत 17 अगस्त को होगी. पहला वनडे मीरपुर में खेल जाएगा. दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को इसी मैदान पर होगा. सीरीज का आखिरी वनडे 23 अगस्त को चट्टोग्राम में होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीम आपस में टी20 सीरीज भी खेलेंगी. पहला टी20 मैच 26 अगस्त तो चट्टोग्राम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 29 अगस्त और तीसरा टी20 मैच 31 अगस्त को मीरपुर में होगा. 

एशिया कप की तैयारी
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज को 2025 एशिया कप और टी 20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. 2025 का एशिया कप इंडिया में खेला जाएगा. वहीं 206 में टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. 

भारत और बांग्लादेश सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा, भारत ने इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉरमेट में बेंचमार्क सेट किया है. दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस कॉन्टेस्ट को जरूर पसंद करेंगे. भारत ने हाल के सालों में कंपटेटिव मैच खेले हैं.

भारत-बांग्लादेश शेड्यूल:

1. पहला वनडे- 17 अगस्त (मीरपुर)

2. दूसरा वनडे- 20 अगस्त (मीरपुर)

3. तीसरा वनडे- 23 अगस्त (चट्टोग्राम)

4. पहला टी20- 26 अगस्त (चट्टोग्राम)

5. दूसरा टी20- 29 अगस्त (मीरपुर)

6. तीसरा टी20- 31 अगस्त (मीरपुर)

Read more!

RECOMMENDED