Indian Women's Cricket Team: BCCI ने त्रिकेणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, हरमनप्रीत कौर की हुई वापसी, इन तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका

ODI Triangular Series: श्रीलंका में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. हरमनप्रीत कौर टीम की एक बार फिर कमान संभालेंगी. स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.

Indian Women's Cricket Team (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का 27 अप्रैल को आगाज 
  • काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय का पहली बार टीम में चयन 

अभी पूरे देश पर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खुमार छाया हुआ है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस 15 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है. 

हरमनप्रीत फिर संभालेंगी टीम की कमान 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की एक बार फिर कमान संभालेंगी. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान बनाया गया है. आपको मालूम हो कि हरमनप्रीत को जनवरी महीने में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में आराम दिया गया था.

हरमनप्रीत को दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी. उससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें गर्दन में भी चोट लगी थी. हालांकि, अब हरमनप्रीत पूरी तरह से फिट हैं. 

...तो इसलिए नहीं चुना गया इन दो खिलाड़ियों को 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसमें दो धाकड़ खिलाड़ी रेणुका सिंह और तितास साधु शामिल नहीं हैं.

बीसीसीआई ने बताया कि रेणुका सिंह और तितास साधु चोटिल हैं. दोनों ही प्लेयर्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे इसलिए उन्हें नहीं चुना गया. आपको मालूम हो कि तेज गेंदबाज रेणुका को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था. वह पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से परेशान रही हैं.

इन तीन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहली बार तीन खिलाड़ियों काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय का चयन हुआ है. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का फायदा 21 साल की तेज गेंदबाज काशवी गौतम को मिला है.

काशवी ने इस टूर्नामेंट में 11 खिलाड़ियों को आउट किया था. इस प्रदर्शन के आधारा पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. 20 साल की श्री चरणी को महिला प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट दो मैच खेले और 4 विकेट अपने नाम किए थे. सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बाएं हाथ की स्पिनर शुचि सीनियर ने कुल 18 विकेट झटके थे. इसका इनाम उन्हें मिला है. 

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय.

कब से शुरू होगी सीरीज 
भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज श्रीलंका में 27 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका से खेलेगा. फिर इन्हीं दोनों टीमों की बीच 4 मई को दूसरी बार टक्कर होगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 29 अप्रैल और 7 मई 2025 को मैच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी. इस वनडे सीरीज में हर टीम 4-4 मुकाबले खेलेंगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 


 

Read more!

RECOMMENDED