BCCI की IPL प्लेऑफ मैचों की मेजबानी में बदलाव की तैयारी, इन जगहों पर हो सकते हैं सेमीफाइल और फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सभी मैच महाराष्ट्र में खेले जाने थे लेकिन, बीसीसीआई (BCCI)अब इसमें बड़ा बदलाव कर सकता है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबित सेमीफाइल और फाइनल मैच की जगहों में बदलाव किया जाना है.

IPL प्लेऑफ मैचों को लेकर हो सकता है बड़ा बदलाव
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • IPL प्लेऑफ मैचों को लेकर हो सकता है बड़ा बदलाव
  • महाराष्ट्र में खेले जाने थे इस साल सभी मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2022(IPL 2022)को लेकर इस बार बीसीसीआई (BCCI)एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब प्ले ऑफ मैच (Play off Match)दो नई टीमों के बीच बांट दिया जाएगा. यानी की इस बार प्ले ऑफ के मैच लखनऊ और अहमदाबाद में कराए जाएंगे. 

स्पोर्ट्स तक को इससे जुड़ी जानकारी मिली है कि रनर अप टीम लखनऊ में खेल सकती हैं और फाइनल में जाने वाली टीम अहमदाबाद में खेल सकती हैं. दरअसल, लखनऊ और अहमदाबाद की टीम इसी साल आईपीएल में शामिल हुई हैं, इसलिए प्ले ऑफ मैच लखनऊ और अहमदाबाद में कराने की योजना बनाई जा रही है. 

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले इस पर चर्चा की है, कुछ अधिकारी इसी पर विचार कर रहे हैं, जल्द ही बैठक होगी और अगर सब कुछ चर्चा के अनुसार होता है सभी लोग लखनऊ और अहमदाबाद में प्ले ऑफ मैच देख सकेंगे. 

महाराष्ट्र में होने थे सभी मैच

दरअसल, इस बार आईपीएल के सारे मैच महाराष्ट्र में होने थे. इसके लिए मुंबई और पुणे के 4 मैदानों को चुना गया था लेकिन, खबर आ रही है कि अब बीसीसीआई बड़ा बदलाव करते हुए लखनऊ और अहमदाबाद में प्ले ऑफ का आयोजन करा सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED