Duleep Trophy 2024: कब से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी... Rohit-Virat नहीं... इन खिलाड़ियों का मिला मौका... जानें शेड्यूल... फॉर्मेट से लेकर सबकुछ

Duleep Trophy 2024 Full Squad: BCCI ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर के मैचों के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. गिल टीम ए, ईश्वरन टीम बी, गायकवाड़ टीम सी और अय्यर टीम डी के कप्तान होंगे. आइए जानते हैं किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • 5 सितंबर 2024 से खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी 
  • आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में खेले जाएंगे मुकाबले

Duleep Trophy 2024 Schedule And Format: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले दौर के मैचों के लिए टीमों का ऐलान ऐलान कर दिया है.

इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नहीं है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) के कई स्टार खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. 

इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट 
आपको मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट है. यह एक रेड बॉल टूर्नामेंट है. दिलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट चार दिवसीय होगा. यानी इस टूर्नामेंट के मुकाबले चार दिनों के होंगे. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला टीम-ए और टीम-बी के बीच 5 सितंबर 2024 से खेला जाएगा.

इसी दिन टीम-सी और टीम-डी आमने-सामने होंगी. 12 सितंबर से टीम-ए और टीम-डी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसी दिन टीम-बी और टीम-सी की टीमें आमने-सामने होंगी. पांचवां मुकाबला टीम-बी और टीम-डी के बीच खेला जाएगा. आठवां मुकाबला टीम-ए और टीम-सी के बीच खेला जाना है. 

इन खिलाड़ियों को खेलने से मिली है छूट 
सीनियर स्टार खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को दलीप ट्राफी में खेलने से छूट मिली है. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए चुने जाएंगे, दलीप ट्रॉफी में उनकी जगह अन्य को शामिल किया जाएगा.

इनको मिली कप्तानी की जिम्मेदारी 
दलीप ट्रॉफी के लिए टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है. भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. विकेटकीपर ईशान किशन भी इसमें खेलेंगे, पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता देने और रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. ईशान को दलीप ट्रॉफी के लिए टीम-डी में चुना गया है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है. टीम-ए की कप्तानी शुभमन गिल, टीम-बी की कमान अभिमन्यू ईश्वरन और टीम-सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. 

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चारों टीमें के स्क्वॉड 
टीम एः शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

टीम बीः अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के अधीन), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साईं किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीशन (विकेटकीपर).

टीम सीः ऋरतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वॉरियर.

टीम डीः श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार.

 

Read more!

RECOMMENDED