Smriti Mandhana Birthday: सबसे युवा कप्तान से लेकर सबसे तेज अर्धशतक तक, इस महिला क्रिकेटर के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अबतक 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. मंधाना के 26 वें जन्मदिन पर आईए इस खिलाड़ी के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

SMRITI MANDHANA
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना 18 जुलाई को यानि आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहीं हैं. 2013 में महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मंधाना ने अपने छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स और कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के बाद मंधाना ने भारत के लिए अबतक 4 टेस्ट, 74 ODI, और 87 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.       

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अबतक 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. मंधाना के 26 वें जन्मदिन पर आईए इस खिलाड़ी के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.  

T20I में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज  
मंधाना टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले तीसरी भारतीय हैं. मुंबई की इस बल्लेबाज ने महज 49 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. यह अद्भुत मुकाम उन्होंने 2018 T20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेलकर हासिल किया.     

भारत की सबसे युवा टी20 कप्तान
टी20  में भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे युवा कप्तान बनने की उपलब्धि भी स्मृति मंधाना के नाम है.  2019 में उन्होंने 22 साल 229 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभाली. वर्तमान में वह टीम की उपकप्तान हैं.   

T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय  
फरवरी 2019 में मंधाना महिला T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गईं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मंधाना ने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.   इस मैच में उनकी 58 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी.           

दो बार आइसीसी 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी 
भारत की इस सलामी बल्लेबाज को दो बार, 2018 और 2021 में, आईसीसी 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी के साथ दो बार 'Rachael Heyhoe-Flint Award' जीतने वाली मंधाना एकमात्र खिलाड़ी हैं. कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक अंक पाने के बाद मंधाना को 2018 में ICC द्वारा 'ODI प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब भी मिला था.  

 

 

Read more!

RECOMMENDED