ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होने वाला है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अगल तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं. स्टार्क एक खास तरह की गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस खास तरह के बॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
क्या है स्टार्क की खास गेंद-
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान मिशेल ने प्रैक्टिस के लिए इस ऐसी गेंद इस्तेमाल की, जो आधी लाल और आधी सफेद थी. ऐसा माना जाता है कि इस तरह की गेंद हाथ और आंख के कोऑर्डिनेशन को बेहतर बनाती है. इससे स्विंग में मदद भी मिलती है. इस गेंद से प्रैक्टिस करने से स्टार्क लेट मूवमेंट स्विग पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्कार्क जैसे गेंदबाजों का सामना करके अच्छी प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सकें.
भारतीय बल्लेबाजों को फंसाने का चाल-
माना जा रहा है कि पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों को लेट मूवमेंट गेंदबाजी से काफी परेशानी हो सकती है. जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उठाना चााहते हैं. इसलिए लगता है कि इसका फायदा उठाने के लिए स्कार्क जैसे गेंदबाज खास तरह की गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
पर्थ स्टेडियम के पिच पर कुछ खास हो सकती है. जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को ये नहीं भूलना चाहिए कि टीम इंडिया में कई बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो स्विंग परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.
भारत के खिलाफ मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड-
साल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. मिशेल ने 10 पारियों में 32.25 की औसत और 49.60 की स्ट्राइक रेट से 27 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 3.89 है. जबकि पिछले साल उनका इकॉनमी रेट 4.44 का रहा था.
भारत के खिलाफ स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में औसत 35.84 का है. अब देखना है कि मिशेल स्टार्क कितना असरदार साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें: