Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की कैसे हुई शुरुआत... WTC फाइनल के लिए क्यों अहम है यह सीरीज... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का धांसू है रिकॉर्ड... जानें BGT का इतिहास 

Border-Gavaskar Trophy History: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि इसी सीरीज को फतह करने पर भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकेगी.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से 
  • पर्थ में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पर्थ में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पांच मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर 2024 से होने जा रहा है.

यह सीरीज 7 जनवरी 2025 तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेलने के लिए भारत को इस सीरीज पर हर हाल में कब्जा जमाना होगा. आइए जानते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की कैसे शुरुआत हुई थी और भारत का कैसा रिकॉर्ड है?

WTC फाइनल के लिए क्यों अहम है यह सीरीज
हाल ही में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के लिए WTC फाइनल खेलने को लेकर दुविधा की स्थिति हो गई है. अब भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज काफी अहम हो गई है. जी हां, क्योंकि WTC फाइनल खेलने के लिए सिर्फ आखिरी टेस्ट सीरीज यही बची है. इन्हीं पांच मैचों में जीत के आधार पर यह तय हो जाएगा कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा या नहीं. 

भारत को WTC फाइनल खेलने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा. यदि टीम इंडिया 3-2 से सीरीज जीतती है तो उसे दूसरी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से चार मुकाबले जीत लेती है तो उसके 65.79% अंक हो जाएंगे और वह आराम से डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा सहित अन्य खिलाड़ी इस सीरीज को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम कैसे पड़ा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज है. यह सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मानकों के आधार पर खेली जाती है. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट मैच 28 नवंबर 1947 को खेला गया था. इसके बाद से साल 1996 तक दोनों देशों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के नाम से कुल 50 टेस्ट मैच खेले गए.

इनमें 24 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और 8 मुकाबलों में भारत को जीत मिली. एक मैच टाई हुआ था जबकि 17 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए थे. फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने 51वें टेस्ट मैच को खास बनाने का फैसला किया. दोनों देशों के महान क्रिकेटरों के नाम पर ट्रॉफी का नाम रखने का फैसला किया. उस समय टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटसमैन एलन बॉर्डर (Allan Border) ने बनाए थे. इन्हीं दोनों महान खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए  भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कर दिया गया.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच साल 1996-97 में खेला गया था.

सुनील गावस्कर के नाम इतने रिकॉर्ड्स
1. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच और 108 वनडे मुकाबले खेले हैं. 
2. 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 1012 रन बनाए हैं और 34 बार शतकीय पारी खेली है. 
3. गावस्कर ने 108 वनडे मैचों में 35.14 की औसत से 3092 रन बनाए हैं और 1 बार शतकीय पारी खेली है. 
4. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेट जगत में पहले खिलाड़ी रहे हैं. 
5. गावस्कर ने 21 वर्ष की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 

एलन बॉर्डर के नाम इतने रन 
1. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने 1978 से 1994 तक क्रिकेट खेला है. 
2. एलन बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैचों में 50.56 की औसत से 27002 रन बनाए है. 
3. टेस्ट मैच में 27 शतक और 63 अर्धशतक उनके नाम शामिल हैं. 
4. 273 वनडे मुकाबलों में 30.63 की औसत से 9134 रन बनाए हैं. 
5. वनडे में 3 शतकीय पारी खेली है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल 
1. पहला टेस्ट: 22 से 25 नवंबर, पर्थ 
2. दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड ओवल 
3. तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, गाबा 
4. चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न 
5. पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

ऐसा बेहतरीन है भारत का रिकॉर्ड 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के अंतर्गत कुल 16 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है. इसमें टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है. भारत को 10 टेस्ट सीरीज में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 5 सीरीज ही जीत सकी है. 2003-04 में खेली गई एक सीरीज ड्रॉ रही थी. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत खेली गई पिछली पांच सीरीज के बात करें तो इसमें भी भारत के जीत का रिकॉर्ड धांसू है.

भारत ने 4 सीरीज अपने नाम की है. उधर, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक सीरीज जीत सकी है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आखिरी बार 2014/15 में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. टीम इंडिया ने लगातार चार सीरीज अपने नाम की है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी इस सीरीज पर टीम इंडिया ही कब्जा जमाएगी.

पिछली पांच टेस्ट सीरीज के टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज 
1. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2022-23: 333 रन बनाकर टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बने थे. 25 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज भारत के आर अश्विन बने थे.
2.  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21: 426 रनों के साथ सीरीज के टॉप स्कोरर मार्नस लाबुशेन बने थे. सबसे अधिक पैट कमिंस ने 21 विकेट अपने नाम किए थे. 
3. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19: 521 रनों के साथ चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. जसप्रीत बुमराह टॉप विकेट टेकर थे. उन्होंने 21 खिलाड़ियों को आउट किया था. 
4. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2016-17: 499 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर स्टीव स्मिथ थे. 25 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा बने थे. 
5. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15: 769 रनों के साथ स्टीव स्मिथ 769 रनों के साथ टॉप स्कोरर बने थे. 23 विकेट लेकर नाथन लियोन गेंदबाजों की सूची में टॉप पर थे.

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 34 मैच की 65 पारियों में 3262 रन बनाए हैं. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2555 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर 2434 रन के साथ वीवीएस लक्ष्‍मण, चौथे स्थान पर 2143 रन के साथ राहुल द्रविड़ और पांचवें स्थान पर 2049 रन बनाकर माइकल क्‍लार्क है. छठवें स्थान पर 2033 रन के साथ चेतेश्‍वर पुजारा, सातवें स्थान पर 1979 रन के साथ विराट कोहली, आठवें नंबर पर 1888 रन के साथ मैथ्‍यू हेडन, नौवें स्थान पर 1887 रन के साथ स्टीव स्मिथ और 10 वें स्थान पर 1738 रन के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं.

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद
1. नाथन लियोन: 116 विकेट
2. आर अश्विन: 114 विकेट
3. अनिल कुंबले: 111 विकेट
4. हरभजन सिंह: 95 विकेट
5. रवींद्र जडेजा: 85 विकेट
6. जहीर खान: 61 विकेट
7. ईशांत शर्मा: 59 विकेट
8. ब्रेट ली: 53 विकेट
9. ग्लेन मैकग्रा: 51 विकेट
10. जोश हेजलवुड: 51 विकेट

 

Read more!

RECOMMENDED