बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास में भिड़ंत हो गई. कोहली ने कोंस्टास को कंधा मारा. इसके बाद कोंस्टास ने कोहली को कुछ कहा. अंपायर ने किसी तरह से मामला शांत कराया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ये वाक्या ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के बाद हुआ. इस पारी में 19 साल के सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाज की. उन्होंने बुमराह की गेंद पर छक्का मारा. उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. चलिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं.
कौन हैं 19 साल के सैम कोंस्टास-
19 साल के सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज हैं. कोंस्टास का ये डेब्यू टेस्ट था. कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे युवा टेस्ट डेब्यू खिलाड़ी हैं. उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया. इयान क्रेग ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था.
कोंस्टास ने प्रथम श्रेणी मैचों में 42.2 की औसत से 718 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने साल 2024 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. कोंस्टास ने 27.28 की औसत से 191 रन बनाए थे.
सैम कोंस्टास टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने बिग बैश लीग में कई तूफानी पारी खेल चुके हैं और अपनी अलग पहचान बनाई है.
कोंस्टास ने बुमराह की धुनाई की-
कोंस्टास ने इस पारी 65 गेंद पर 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कोंस्टास ने बुमराह की धुनाई की. कोंस्टास की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर इस मैच में फेंकना पड़ा. बुमराह ने एक ओवर में 18 रन खर्च किए. कोंस्टास ने इस ओवर में 2 चौका और एक छक्का मारा. इससे पहले बुमराह ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर एक ओवर में सबसे ज्यादा 16 रन खर्च किए थे.
कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर मारे 2 छक्के-
जसप्रीत बुमराह 3 साल तक टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया. ये छक्का सैम कोंस्टास ने मारा. इस पारी में कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर 2 छक्के लगाए. आखिरी बार बुमराह की गेंद पर साल 2021 में सिडनी टेस्ट में छक्का लगा था. जबकि बुमराह के खिलाफ एक टेस्ट में 2 छक्के साल 2018 में द ओवल के टेस्ट में लगे थे.
कोंस्टास और कोहली के बीच लड़ाई-
इस मैच में सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच विवाद हुआ. ओवर के बीच में कोहली और कोंस्टास की टक्कर हुई और कंधा टकराया. इसके बाद सैम कोहली से बहस करने लगे. इसपर कोहली ने भी जवाब दिया. जब मामला बढ़ने लगा तो अंपायर ने दोनों को शांत किया. ये वाक्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के 10वें ओवर के बाद हुआ.
ये भी पढ़ें: