Champions Trophy 2025 Update: हाइब्रिड या पाकिस्तान, कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने बुलाई बोर्ड मीटिंग, जानिए कितने देश हैं शामिल, वोटिंग हुई तो किसका पलड़ा भारी?

Champions Trophy 2025 Update: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी. पीसीबी हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model Champions Trophy) के लिए तैयार नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लेने के लिए आईसीसी (ICC) ने 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग बुलाई है.

Champions Trophy 2025 (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी
  • जय शाह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का इंचार्ज लेंगे

Champions Trophy 2025 Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अपना रूख साफ कर दिया है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Champions Trophy 2025 Pakistan) नहीं जाएगी. बीसीसीआई टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model Champions Trophy) में करवाना चाहती है.

पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को मानने से इंकार कर दिया है. पीसीबी (PCB) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराना चाहती है. इसी वजह से अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब आईसीसी (ICC) आगे आया है. आईसीसी ने 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

क्यों हो रही देरी?
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च में होनी है. हालांकि, आईसीसी ने ऑफिशयल तौर पर तारीखों की जानकारी नहीं दी है. आम तौर पर आईसीसी ऐसे इवेंट्स के 100 दिन पहले शेड्यूल लॉन्च कर देते हैं.

इस बार पाकिस्तान में 100 दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल लॉन्च होना था. उसके पहले बीसीसीआई ने पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया. इस वजह से प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा था. भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है.

हाइब्रिड मॉडल का विरोध
बीसीसीआई चाहता है कि भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल में किसी दूसरे देश में हो. इससे पहले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) भी हाइब्रिड मॉडल में हो चुका है. एशिया कप में भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे.

पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से इंकार कर दिया है. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी फूरी तरह से पाकिस्तान में करवाना चाहते हैं. आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी को मनाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.

ICC लेगा बड़ा फैसला
दोनों देशों के विवाद के बीच अब आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लेना है. इसके लिए आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में आईसीसी चेयरमैन ग्रेगर जॉन बार्कले भी होंगे.

बतौर आईसीसी चेयरमैन ये उनकी आखिरी बड़ी मीटिंग होगी. इसमें उनको एक बड़ा फैसला लेना होगा. 1 दिसंबर को जय शाह आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे. इस बोर्ड मीटिंग में सभी मेंबर होंगे.

वोटिंग से होगा फैसला?
आईसीसी के बोर्ड मेंबर में 12 परमानेंट देश हैं. आईसीसी के फुल मेंबर देशों में इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज है.

29 नवंबर को बुलाई गई बैठक वर्चुअली होगी. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस मीटिंग में चर्चा होगी. सभी ऑप्शन पर विचार किया जाएगा. इसके बाद भी कोई रास्ता नहीं निकलता है तो फिर फैसला वोटिंग से होगा. 

किसका पलड़ा भारी?
इसके बाद सभी मेंबर वोटिंग करेंगे. आईसीसी जो भी फैसला लेगा वो सभी को मानना होगा. वोटिंग में बीसीसीआई का पलड़ा भारी है. जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने जा रहे हैं. वोटिंग पर इसका भी असर पड़ सकता है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता है तो चैंपियंस ट्रॉफी को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगा? ये तो 29 नवंबर की मीटिंग के बाद ही तय हो पाएगा.

Read more!

RECOMMENDED