आज से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. 29 साल बाद पाकिस्तान में कोई बड़ा आईसीसी इवेंट हो रहा है.
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. पाकिस्तान की सरजमीं पर ही ये टूर्नामेंट हो रहा है हालांकि टीम इंडिया एक भी मैच पाकिस्तान (Champions Trophy Dubai_ में नहीं खेलेगी. भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
पाकिस्तान में अरसे बाद कोई आईसीसी इवेंट हो रहा है. इसको लेकर पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 12 हजार से ज्यादा पुलिस अफसर को तैनात किया गया है.
29 साल बाद ICC इवेंट
पाकिस्तान में आखिरी बार आईसीसी इवेंट साल 1996 में हुआ था. 1996 में पाकिस्तान में वनडे वर्ल्ड कप हुआ था. 1996 का वर्ल्ड कप श्रीलंका ने जीता था. 2009 में भी पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की होस्टिंग दी गई थी.
उसी साल लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान की जगह साउथ अफ्रीका को दे दी गई थी. 1996 के बाद से पाकिस्तान में कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं हुआ है.
कैसी है सुरक्षा?
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने लाहौर और रावलपिंडी में मैच के दौरान 12 पुलिस जवानों को तैनात किया है.
इन 12 हजार पुलिस जवानों में 18 सीनियर अफसर, 54 डीएसपी, 135 इंस्पेक्टर, 1200 सब-ओर्डिनेट, 10556 कॉन्सटेबल और 200 से ज्यादा महिला पुलिस अफसर भी शामिल हैं. 22 फरवरी से 5 मार्च तक लाहौर में तीन मैच होंगे. इस दौरान सुरक्षा के लिए 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
कराची में ओपनिंग मैच
रावलपिंडी में 24 फरवरी से 27 फरवरी के बीच तीन मैच होंगे. इस दौरान शहर में 5 हजार अफसर तैनात किए गए हैं. इसमें 6 सीनियर अफसर, 15 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 100 महिला पुलिस और 4 हजार कॉन्सटेबल भी शामिल हैं.
रावलपिंडी और लाहौर के अलावा कराची में भी चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच होंगे. कराची में 19 फरवरी से 1 मार्च के बीच तीन ग्रुप मैच होंगे. बुधवार को चैंपिंयंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा.
फैंस के लिए चार्टर फ्लाइट्स
चैंपिंयंस ट्रॉफी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 9 स्पेशल चार्टर फ्लाइट्स का ऐलान किया है. ये चार्टर फ्लाइट्स फैंस और टीम के खिलाड़ियों के लिए होगी. ये चार्टर फ्लाइट्स कराची, लाहौर और इस्लामाबाद के बीच चलेंगी.