टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
भारत इकलौती ऐसी टीम बन गई है जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. भारत ने 48 ओवर में टारगेट चेज कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई से लेकर भारत तक जश्न शुरू हो गया है. मैदान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी जश्न मनाया. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैदान पर अनोखे तरीके से जश्न मनाया. दोनों ने मैदान पर स्टम्प से डांडिया खेला.
रोहित-कोहली का डांडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफा का फाइनल हुआ. रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 252 रन का टारगेट दिया. 49वें ओवर में रविन्द्र जडेजा के बल्ले से विजयी रन निकले. जडेजा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जिताया. इसके बाद पूरी टीम मैदान पर आई और जश्न मनाया.
इस दौरान किंग कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने अनोखे तरीके से जश्न मनाया. दोनों ने पिच से स्टम्प उखाड़े और फिर आपस में डांडिया खेलने लगे. दोनों ने मिलकर डांस किया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रोहित और कोहली का अनोखा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
12 साल बाद चैंपियन
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत से टूर्नामेंट की शुरूआत की थी. महामुकाबले में पाकिस्तान को हराया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. फाइनल मुकाबले में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 251 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए. टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. आखिर तक मैच फंसा रहा लेकिन राहुल और जडेजा ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए.