IND vs NZ Champions Trophy 2025: Varun Chakravarthy की गुगली में फंसी न्यूजीलैंड, रोमांचक मैच में इंडिया की जीत, सेमीफाइनल में Australia से होगा मुकाबला, जानिए कैसे जीता भारत?

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा.

India Won Against New Zealand in Champion Trophy 2025 (Photo Credit: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • भारत ने न्यूजीलैंड से मैच जीता
  • इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा पहला सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को हरा दिया है. भारत न्यूजीलैंड से 44 रन से जीत गई है. भारत की बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड टिक नहीं पाई.

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए. 250 रन के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 205 रन ही बना पाई. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी सधी हुई पारी खेली. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए.

भारत ने शानदार बॉलिंग के चलते ये मुकाबला जीता. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच दुबई में हुआ. रोमांच से भरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. आइए इस मैच की पूरी कहानी जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल
इस मैच से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी. इंडिया और न्यूजीलैंड के अलावा दूसरे ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड का ये मैच टॉप पर बने रहने के लिए था. 

इस मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना तय था. वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के नियम के अनुसार, अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम दूसरे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड से जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया और न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर हैं.

ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका टॉप पर है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. नियम के अनुसार, सेमीफाइनल में इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों मैचों में जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. भारत अगर सेमीफाइनल जीतती है तो फाइनल दुबई में होगा. अगर इंडिया सेमीफाइनल में हार जाती है तो फाइनल लाहौर में होगा.

भारत की पहले बैटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. भारत ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया. हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शामिल किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए.

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 30 रन के अंदर इंडिया के 3 विकेट गिर गए. गिल और  रोहित जल्दी आउट हो गए. 300वें वनडे मैच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने इंडिया की इनिंग को संभाला. दोनों ने 29 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया.

अय्यर-अक्षर ने संभाला
श्रेयस अय्यर और अक्षर के बीच 98 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई. अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के बाद हार्दिक और राहुल ने स्कोर को बढ़ाया.

हार्दिक पांड्या ने 45 रन और केएल राहुल ने 23 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जेमिसन, विलियम, सेंटनर और रचिन रविन्द्र को 1-1 विकेट मिला.

वरुण का पंजा
ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और रचिन रविन्द्र ओपन करने आए. न्यूजीलैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. रचिन रविन्द्र को हार्दिक पांड्या ने 6 रन पर पवेलियन भेज दिया. भारत को दूसरी सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई.

तीसरे विकेट के लिए डैरिल मिचेल और विलियमसन के बीच 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस जोड़ी को स्पिनर कुलदीप यादव ने तोड़ा. विलियमसन ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. भारत की सधी बॉलिंग के चलते न्यूजीलैंड ये मैच 44 रन से हार गई. टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

वरुण चक्रवर्ती तीसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव को भी दो विकेट मिले. हार्दिक, अक्षर और रविन्द्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में सेमीफाइनल होगा. वहीं 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल होगा.

Read more!

RECOMMENDED