Champions Trophy 20225 IND vs NZ: इतिहास रचने को तैयार विराट, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ किंग कोहली तोड़ेंगे ये 7 रिकॉर्ड, जानिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मुकाबला होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच दुबई में होगा. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 300वां वनडे मैच खेलेंगे. इस मैच में कोहली कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Virat Kohli India vs New Zealand Champions Trophy 2025 (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे
  • विराट कोहली तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 2 मार्च को दुबई में होगा. इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों पहले से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ये मुकाबला प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बने रहने के लिए होगा.

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहंची हैं. पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने 51वां शतक जड़ा था.

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली अपना 300वां वनडे खेलने के लिए उतरेंगे. विराट कोहली की फॉर्म वापस आ गई है. किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरे 7 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए इस बार में जानते हैं.

सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बना सकते हैं. फिलहाल इस लिस्ट में सबसे ऊपर शिखर धवन का नाम है. धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 701 रन बनाए हैं. सौरव गांगुली के बाद विराट कोहली है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 651 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रन बनाते ही विराट इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे.

गेल का रिकॉर्ड
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलते हैं तो वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम है. गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए हैं. गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 142 रन बनाने होंगे.

टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने कीवी के खिलाफ 1750 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1645 रन बनाए हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 106 रनों की जरूरत है.

शतकों का एक और रिकॉर्ड
विराट कोहली इस मैच में शतकों का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली अगर अगले मैच में सेंचुरी जड़ते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वीरेन्द्र सहवाग, रिकी पोंटिग और विराट कोहली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 सेंचुरी जड़ चुके हैं. विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ते हैं तो इस मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे.

सबसे ज्यादा फिफ्टी
विराट कोहली ने आईसीसी इवेंट्स में अब तक 23 फिफ्टी जड़ी हैं. विराट के अलावा सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी इवेंट्स में 23 अर्धशतक लगाए हैं. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट फिफ्टी जड़ते हैं तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 6 अर्धशतक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में गांगुली, शिखर धवन और द्रविड़ के नाम भी 6 फिफ्टी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

सचिन के बाद कोहली
वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली 14 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर कोहली 150 रन बना लेते हैं तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही हैं.

Read more!

RECOMMENDED