Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India की Rohit Sharma संभालेंगे कमान, Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal बाहर, Harshit Rana और Varun Chakraborty को मौका

Team India for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है. यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है.

Jasprit Bumrah (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
  • बीसीसीआई ने आईसीसी को सौंपी 15 सदस्यीय स्क्वॉड की फाइनल सूची

Team India Squad For Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार की रात को कर दिया.

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया से धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया गया है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी टीम में जगह नहीं मिली है. उन जगह लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) की एंट्री हुई है.

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को 11 फरवरी तक आईसीसी को अपना फाइनल स्क्वॉड भेजना था.

बुमराह डेडलाइन तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए. इसके कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सका. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान लोअर बैक में चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं. इस तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.

चयनकर्ताओं ने नहीं दिया यशस्वी जयसवाल को मौका 
यशस्वी जयसवाल हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया. उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है. वरुण एक कुशल कलाई स्पिनर हैं और इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिला सकते हैं. बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर शिवम दुबे और ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

23 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुपों ए और बी में बांटा गया है. ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं.

कुल 15 मुकाबले खोले जाएंगे. भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा क्योंकि उसने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी 2025 को खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है तो फाइनल भी दुबई में होगा. 

कब, कहां और किसके बीच खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच 
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे


 

Read more!

RECOMMENDED