Champions Trophy 2025: अब भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल, जानिए नॉकआउट तक कैसे पहुंच सकती है पाक टीम

Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने रविवार को अबरार अहमद की गेंद पर चौका जड़कर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई, बल्कि मेज़बान पाकिस्तान की चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बेहद क्षीण कर दीं. हालांकि यह उम्मीदें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • भारत ने रविवार को पाकिस्तान को मात दी
  • कोहली के शतक की बदौलत छह विकेट से जीता भारत

भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 के लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराया था. लेकिन जब फाइनल (Champions Trophy 2017 Final) में दोनों टीमें आमने-सामने आईं तो पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली. इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर (Ind vs Pak CT 2025) सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया है. पाकिस्तान की सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें क्षीण ज़रूर हो गई हैं, खत्म नहीं हुईं.

पाकिस्तान अब भी नॉकआउट स्टेज तक पहुंच सकती है. हालांकि लीग स्टेज पार करने के लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम लीग स्टेज के तीन में से दो मैच हारने के बाद नॉकआउट स्टेज तक कैसे पहुंच सकती है और भारत-पाक फाइनल की संभावनाएं कैसी हैं, आइए जानते हैं.

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है पाकिस्तान?
चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लीग स्टेज को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. दोनों ग्रुप्स में चार-चार टीमें हैं. ग्रुप-ए में पाकिस्तान के साथ भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. न्यूजीलैंड और भारत से पाकिस्तान हार ही चुका है. बचा बांग्लादेश. अगर पाकिस्तान किसी भी तरह से फाइनल तक पहुंचना चाहता है तो उसे 27 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा. 

न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद न सिर्फ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता खोलने से चूका है, बल्कि उसका नेट रन रेट भी -1.087 हो गया है. इस नेट रन रेट की भरपाई करना मुश्किल तो है, लेकिन असंभव नहीं. आने वाले मैच में पाकिस्तान का लक्ष्य होना चाहिए कि वह आक्रामक क्रिकेट खेले और अपना नेट रन रेट सुधारे.

हालांकि इससे पहले पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि आज (24 फरवरी) को होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी मैच (Bangladesh vs New Zealand) में बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे. यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. और भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा. 

भारत के साथ हो सकती है भिड़ंत?
अगर न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश को हरा दे तो उसके कुल चार अंक हो जाएंगे. यानी पाकिस्तान के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त. लेकिन अगर बांग्लादेश जीते तो पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. उधर, भारत अपने शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है.

भारत का अगला मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह ग्रुप-ए के शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगा. यहां भारत का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की दूसरे स्थान की टीम और ग्रुप-बी की पहले स्थान की टीम भिड़ेंगी.

पाकिस्तान के पास अब भी दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. यानी यह मुकाबला जीतकर वह फाइनल में भी पहुंच सकती है. और 2017 का भारत-पाकिस्तान फाइनल रिपीट हो सकता है. अगर आज न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हराकर इन सभी अटकलों को शांत न कर दे तो.

Read more!

RECOMMENDED